Pages

नंद भारद्वाज की कविताएं


भरोसेमंद अक्षर
मैं अहसनमंद हूं
मनुष्यता के उन लाडले सपूतों का
जिनकी अद्वितीय मेधा
और अथक प्रयासों द्वारा
अमानवी यातनाओं से
गुजरते हुए भी
हम जोड़ सके हैं कुछ
भसोसेमंद अक्षर
जो हमारी भटकी हुई उम्मीदों के साथ
जुड़ते ही
खोल सकते हैं नए रास्ते
एक जीवंत अहसास
और असरदार
किसी धारदार हथियार की भांति
वे चीर सकते है अंधेरा 
मुक्ति दिला सकते हैं
तहखानों में कैद उस उजियाले को
जो दे सकता है आंखों को नई दृष्टि
सुंदर चेहरों को
एक अटूट आत्मविश्वास-

जिस के द्वारा
उस ’दयानिधान’ की
नीयत पहचानी जा सकती है ।
***

बच्चे के सवाल
कठिन और अछूते सवालों में
अनजाने हाथ डालना
बच्चे की आदत होती है-
पहले वह अनुमान नहीं कर पाता
कठिनाई का हल
और थाह लेने
उतरता जाता है  
अंधेरी बावड़ी की सीढ़ियां !

बच्चे के उन बेबाक सवालों का
वह क्या उत्तर दे,
जो एकाएक
हलक से बाहर आकर खड़े हो जाते हैं सामने
और हालात को समझाने के लिए
जद्दोजहद करते हैं-
-पिताजी !
हम क्यों देखें किसी के सामने,
क्यों चाहिए हमें किसी की हमदर्दी -
क्यों खड़े होता है राजमार्ग के इर्द-गिर्द
क्यों बोलें किसी की अनचाही जय-जयकार

और क्यों चुपचाप बैठना पड़ता है
हमें हमारी इच्छाओं के विरुद्ध ?

कैसी अनचीन्ही दुविधा है
एक तरफ़ बच्चे की भोली इच्छाएं -
सयानी शंकाएं,
अनेक कोमल सपने
और उमगती कच्ची नींद,
और दूसरी तरफ़
यह दारुण परवशता की पीड़ !

उसकी आंखों के आगे घूमती है
बच्चे की इच्छाएं
और सवालों से जूझता है  उसका मन
आख़िरकार कांपते पैरों
वह चल पड़ता हैं अपनेआप उसी मार्ग
जो एक अन्तहीन जंगल में खो जाता है !
सिर्फ कानों में गूंजती रहती है
बच्चे की कांपती आवाज-
-आप ऐसे अनमने किधर जा रहें हैं पिताजी ।
दोपहर हमें शहर जाना है-
मुझे आजादी की परेड में हिस्सा लेना है
आप ऐसे बिना कुछ कहे कहां जा रहे हैं पिताजी ?
***

अनुवाद : नीरज दइया

नंद भारद्वाज (1  अगस्त1948)  राजस्थानी के प्रख्यात कविकथाकार, उपन्यासकार और आलोचक।  साहित्य अकादेमी से पुरस्कृत । राजस्थानी में "अंधार पख" नामक कविता संग्रह बेहद चर्चित, आलोचना की "दौर अर दायरो" अतिमहत्त्वपूर्ण पुस्तक के अतिरिक्त कहानी संग्रह व उपन्यास प्रकाशित । प्रतिनिधि राजस्थानी कहानियों का संकलन "तीन बीसी पार" एनबीटी से प्रकाशित । हिंदी में भी समानान्तर लेखन। अनेक पुस्तकें तथा पुरस्कार।

3 comments:

  1. भाई नीरज जी,
    आप हर काम सधे हुए कदमों से करते हैं !
    आहट भी नहीं होती मगर उसकी धमक दूर तक सुनाई देती है !
    आपका यह अनुवाद का काम भी उसी श्रेणी में आ रहा है--बधाई हो !
    आदरणीय नन्द भारद्वाज जी की दोनों राजस्थानी कविताओं का आपने शानदार अनुवाद किया है ! इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम ही होगी ! निश्चय ही आप साधुवाद के पात्र हैं ! जय हो आपकी !

    ReplyDelete
  2. नंद जी कविताओं में गहरी आत्मीयता है! यह अन्यत्र सुलभ नहीं है।

    ReplyDelete